नई दिल्ली: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से उबर नहीं पा रही हैं. सिद्धार्थ के जाने से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बहुत बुरी तरह टूट गई थीं, लेकिन अब वह धीरे-धीरे नॉर्मल लाइफ की तरफ लौट रही हैं. हाल ही में शहनाज गिल अमृतसर के एक अनाथालय में पहुंचीं. वहां पर उन्होंने बच्चों से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
क्या शहनाज ने पहना सिद्धार्थ का चश्मा?
फैंस ने नोटिस किया कि शहनाज (Shehnaaz Gill) ने बिल्कुल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की तरह चश्मा पहना है, जिसके बाद ट्विटर पर #सिडनाज ट्रेंड होने लगा. फैंस कमेंट करने लगे कि भले ही सिद्धार्थ शुक्ला आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह शहनाज से अलग नहीं हुए हैं. दोनों को कोई जुदा नहीं कर सकता है. कई फैंस दावा कर रहे हैं कि शहनाज ने सिद्धार्थ का चश्मा पहना हुआ, लेकिन यह दावा कितना सच है. इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.
Shehnaaz Gill visits an orphanage in Amritsar, fans laud her for being so strong. ♥️♥️@ishehnaaz_gill @sidharth_shukla #ShehnaazGill #Shehnaazians #SidHearts #sidnazz #SidNaazForever #shehnaazkaurgill pic.twitter.com/mL6z16gH0u
— Drilers (@drilers) December 1, 2021
बच्चों के साथ बिताया वक्त
अनाथालय में शहनाज (Shehnaaz Gill) ने बच्चों और बुजुर्गों के साथ काफी टाइम स्पेंड किया. उनसे ढेर सारी बातें कीं. इस दौरान शहनाज ने जींस, ग्रीन फुल स्लीव्स ड्रेस पहने हुए नजर आईं. उन्होंने बूट पहन रखे थे. उन्होंने जो चश्मा पहना हुआ था, उसमें वह बहुत प्यारी लग रही थी. शहनाज (Shehnaaz Gill) ने अनाथालय पहुंचकर बच्चों से मिलने का जो नेक काम किया है उसे लेकर उन्हें जमकर तारीफ मिल रही है. शहनाज के फैंस इस बात से भी बहुत खुश हैं कि अब वह अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट रही हैं.
In amritsar today #shehnaazgill pic.twitter.com/Cdw16loOL6
— Harmeet kaur Bhullar (@Harmeet91232316) November 30, 2021
3 महीने पहले हुई थी सिद्धार्थ की मौत
बताते चलें कि बीते 2 सितंबर को एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी. शो के दौरान दोनों में अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. फैंस दोनों को एक साथ देखना पसंद करते थे. शहनाज (Shehnaaz Gill) ने कई मौके पर खुलकर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से अपने प्यार का इजहार किया था, लेकिन सिद्धार्थ उन्हें हमेशा अपना दोस्त बताते थे. सिद्धार्थ-शहनाज की जोड़ी आज भी ‘सिडनाज’ के नाम से फेमस है.