नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक नए वेरिएंट (New Corona Variant B.1.1.529) का पता लगा है. इससे अधिक तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका है. अधिकारियों ने गुरुवार को इससे जुड़े 22 मामलों की पुष्टि की है. इंपीरियल कॉलेज लंदन के वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर टॉम पीकॉक ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने ट्विटर अकाउंट पर वायरस के नए वेरिएंट (बी.1.1.529) की जानकारी पोस्ट की थी. उसके बाद से वैज्ञानिक इस वेरिएंट पर गौर कर रहे हैं. इस नए वेरिएंट को कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है.
दक्षिण अफ्रीका में सेंटर फॉर एपिडेमिक रिस्पांस एंड इनोवेशन के निदेशक प्रोफेसर ट्यूलियो डी ओलिवेरा ने कहा, ‘यह काफी अलग तरह का म्यूटेंट है, जो तेजी से फैल रहा है. इस वेरिएंट ने हमें चौंका दिया है, इसके मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं.’ रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में 30 से ज्यादा म्यूटेशन के साथ नया कोविड वेरिएंट फैल रहा है.
इस बीच ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद (Sajid Javid) ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ानों के अस्थायी निलंबन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इन देशों को रेड लिस्ट में जोड़ा जाएगा. साथ ही ब्रिटेन के यात्रियों को क्वारंटीन होना होगा.
अभी सीमित हैं आंकड़े
एनआईसीडी के कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर एड्रियन प्यूरेन ने कहा, ‘इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका में एक नए वेरिएंट का पता चला है. हालांकि, आंकड़े अभी सीमित हैं, हमारे विशेषज्ञ नए वेरिएंट को समझने के लिए सभी स्थापित निगरानी प्रणालियों के साथ लगातार काम कर रहे हैं.’ इससे पहले भी इसी तरह के कई वेरिएंट ने कोहराम मचाया है. कोरोना के वेरिएंट्स के कारण बहुत से देशों में संक्रमण की नई लहर देखने को मिली है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर प्रतिबंधों को बढ़ाया जा सकता है.
हांगकांग में भी मिला नया वेरिएंट
साउथ अफ्रीका से हांगकांग पहुंचे लोगों में भी इस वेरिएंट का संक्रमण पाया गया है. नया वेरिएंट सबसे पहले रीगल एयरपोर्ट होटल में ठहरे 2 लोगों में पाया गया. हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन (CHP) के मुताबिक, जांच से पता चला है कि दोनों मामले B.1.1.529 वेरिएंट के ही हैं. पहले शख्स ने एयर वाल्व वाला मास्क पहना था और इस मास्क की वजह से ही दूसरे शख्स में वायरस का संक्रमण पहुंचा.
भारत में भी अलर्ट जारी
हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स को निर्देश दिए गए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. राज्यों से कहा गया है कि वे दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले यात्रियों की अच्छी तरह से जांच करें.