तिलहर मंडी गेट पर तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन करते किसान । संवाद
तिलहर। मंडी में धान तुलवाने आए किसान गुरप्रीत से मारपीट होने पर नाराज किसान नेताओं ने तिलहर मंडी का गेट बंदकर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों के चक्का जाम करने की चेतावनी पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर किसानों को शांत किया। इस दौरान करीब दो घंटे तक तौल प्रभावित रही।
विवाद बुधवार अपराह्न करीब तीन बजे शुरू हुआ। गांव राईखेड़ा के किसान नेता गुरप्रीत सिंह अपने टोकन के साथ धान लेकर आरएफसी चतुर्थ केंद्र पर पहुंचे। आरोप है कि यहां पर केंद्र प्रभारी ने धान खराब होने पर लेने से मना कर दिया। किसान गुरप्रीत का आरोप है कि जब धान खराब होने को लेकर लिखकर देने को कहा तो केंद्र प्रभारी और उसके साथ खड़े लोग गालीगलौज देते हुए हमलावर हो गए। कहासुनी के दौरान केंद्र प्रभारी और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद मारपीट की खबर फैलते ही किसान आक्रोशित हो गए। गुस्साए किसानों ने मंडी गेट को बंद करके धरना-प्रदर्शन नारेबाजी शुरू कर दी। मंडी गेट बंद किए बैठे किसान अमनप्रीत, कमलजीत सिंह, बलराम वर्मा, सोबरन सिंह, मेवाराम, बलविंदर सिंह आदि ने किसान गुरप्रीत सिंह के साथ हुई मारपीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मंडी में केंद्रों पर माफिया का राज है। उनके इशारे पर ही केंद्र प्रभारी मारपीट कर रहे हैं। कहा कि जब तक केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे निलंबित नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शाम 5:30 बजे नायब तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर के कार्रवाई के आश्वासन पर किसानों ने मंडी गेट खोलकर धरना-प्रदर्शन समाप्त किया। थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। मारपीट का मामला मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
आरएफसी चतुर्थ केंद्र पर टोकन के साथ अपना धान लेकर गया था। केंद्र प्रभारी मुकेश शुक्ला ने धान रिजेक्ट कर दिया। जब उनसे लिखित देने को कहा तो वह अपने साथियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। मेरे साथ मारपीट की।
– गुरप्रीत, पीड़ित किसान, गांव राईखेड़ा
गुरप्रीत धान लेकर आए थे। उनका धान खराब और सड़ा हुआ था। मैंने उनसे अपना धान वापस ले जाने को कहा तब वह मुझ पर रौब झाड़ने लगे। मैंने उनसे अभद्रता न करने को कहा। इस पर वह भड़क गए और देख लेने की धमकी दी। मारपीट का आरोप पूरी तरह निराधार है।
– मुकेश कुमार शुक्ला, केंद्र प्रभारी
बातचीत से पता चला है कि केंद्र प्रभारी ने किसान से अभद्रता की है। केंद्र प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और आरएफसी के अधिकारियों से मैंने वार्ता की है। मंडी सचिव अपनी रिपोर्ट बनाकर भेज रहे हैं। प्रभारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
– चंद्रगुप्त सागर, नायब तहसीलदार