कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में नए साल से 20,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। लेकिन कावासाकी ऑफ-रोडिंग KX और KLX रेंज की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। वहीं कावासाकी Z900 और वर्सेज 1000 20 हज़ार रुपए तक महंगी हो जाएगी। वहीं Vulcan S, Ninja और Versys 650, और Ninja 1000Sx बाइक कीमतें नए साले से 15 हज़ार तक बढ़ जाएगी। बात करें Z650 और W800 तो ये बाइक 10000 रुपए तक महंगी हो जाएगी। यहां चेक करें कौनसी बाइक की कीमत कितने रुपए हुई महंगी और 1 जनवरी से आपको Kawasaki बाइक कितने रुपए में मिलेगी।
कावासाकी ने हाल ही में निंजा ZX-10R और ZX-10RR का रिवील किया है। ये बाइक अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है, कावासाकी ZX10R बाइक के दो वेरिएंट ABS और नॉन-ABS को मेटालिक स्पार्क ब्लैक/मेटालिक मैट कार्बन ग्रे कलर में उतारने का प्लान कर रही है। तो वहीं निंजा KRT एडिशन को लाइम ग्रीन/एबनी/पर्ल ब्लिज़र्ड व्हाइट रंग में उतार सकती है।
Kawasaki ला रही हाइब्रिड इंजन वाली बाइक
जापान की वाहन निर्माता कंपनियां होंडा (Honda) जहां माइंड रीडिंग तकनीक वाले इंजन पर काम कर रही है, वहीं कावासाकी (Kawasaki) हाइब्रिड तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से लैस बाइक तैयार करने में जुटी है।