ओमिक्रॉन को लेकर सतर्कता: आगरा में टीका लगवा चुके विदेशी यात्रियों की होगी आरटीपीसीआर जांच

सीएमओ ने बताया कि विदेशियों का वैक्सीनेशन स्टेटस जांच के बाद भी उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है। ओमिक्रॉन की जांच के लिए स्पॉट सैंपलिंग की व्यवस्था भी जा रही है। ऐसे लोगों के होटल व घर जाकर भी सैंपलिंग की जाएगी।

कोरोना की जांच कराते लोग

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन को लेकर ताजनगरी में अलर्ट जारी हो चुका है। होटलों में ठहरने वाले विदेशियों की सूची तैयार हो रही है। जो विदेशी टीका लगवा चुके हैं उनके भी आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएंगे। खेरिया हवाई अड्डे से लेकर कैंट स्टेशन, बस स्टैंड व ताजमहल पर सैंपलिंग शुरू हो गई है।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि औसतन रोज 3000 से 3500 हजार लोगों की जांच की जा रही थीं, जिन्हें बढ़ाकर पांच हजार किया जा रहा है। साउथ अफ्रीका, बेल्जियम, हांगकांग आदि देशों से आने वाले विदेशियों के पासपोर्ट ट्रैक किए जा रहे हैं। विदेश से लौटने वाले शहरियों को 14 दिन क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है। होटलों में प्रत्येक विदेशी की सूची बन रही है। सीएमओ कार्यालय में कोविड कंट्रोल रूम दोबारा सक्रिय हो गया है। साथ ही रैपिड रिस्पांस और सर्विलांस टीमों को एक्टिव किया है। विदेशी यात्रियों की ट्रेवल हिस्ट्री भी जांची जाएगी। सीएमओ ने बताया कि विदेशियों का वैक्सीनेशन स्टेटस जांच के बाद भी उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है। ओमिक्रॉन की जांच के लिए स्पॉट सैंपलिंग की व्यवस्था भी जा रही है। ऐसे लोगों के होटल व घर जाकर भी सैंपलिंग की जाएगी।

टीके के बाद भी हो जाते हैं संक्रमित

मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने बताया कि आगरा में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है। ऐसा माना जा रहा है कि टीकाकरण के बाद भी नए वैरिएंट से संक्रमण की आशंका है। इसके लिए आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाए जा रहे हैं। औसतन रोज पांच हजार लोगों की जांच होगी।

पोलैंड से आया था आखिरी मरीज

जिले में फिलहाल एक सक्रिय मरीज है। जो पोलैंड से आगरा आया था। एयरपोर्ट पर उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आगरा में दोबारा जांच में पॉजिटिव मिला है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि संक्रमित पूरी तरह ठीक है। 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया है।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *