ग्वालियर. ग्वालियर के मुरार इलाके में एक इलेक्ट्रीशियन की हत्या (Murder) कर दी गयी. इतने वीभत्स तरीके से उसे मौत के घाट उतारा गया जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं. हत्यारों ने एक या दो नहीं पूरे 13 बार सीने में खंजर मारा. पुलिस अब अवैध संबंध, सूदखोरी सहित अन्य एंगल पर इस मामले की जांच कर रही है.
मुरार के भगवती कॉलोनी में रहने वाला 46 साल का गणेश शर्मा इलेक्ट्रीशियन था. मंगलवार रात 10 बजे वो अपने घर से निकला था, लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटा. जब घर वालों ने तलाश की तो गणेश की लाश हॉकर जोन के पास मिली जहां सब्जी के ठेले लगते हैं. खबर मिलते ही मुरार पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का मुआयना करने पर तस्वीर साफ थी कि गणेश की किसी ने बेरहमी से हत्या की है. परिवार वालों ने बताया कि गणेश की शादी नहीं हुई थी.
13 बार सीने में मारा खंजर, मौत होने तक करते रहे वार
मुरार पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो खुलासा हुआ कि हमलावर ने गणेश को बड़ी बेरहमी से मारा है. हमलावर के अंदर गणेश के प्रति इतनी नफरत थी कि उसने उसके सीने पर खंजर से एक के बाद एक 13 वार किए. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कुछ महिलाओं से गणेश की नजदीकियां थीं. मुरार टीआई शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि हत्याकांड के तरीके को देखते हुए लगता है कि संभवत अवैध संबंधों के कारण उसकी हत्या की गयी है. मृतक ब्याज पर रुपये देता था. लिहाजा घटना के पीछे लेन देन का विवाद भी एक वजह हो सकती है.
रात को घर से निकला, सुबह सीना छलनी मिला
परिवार ने बताया कि गणेश ने कुछ लोगों को ब्याज पर रुपये उधार दे रखे थे. घटना की खबर लगते ही मुरार पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का मानना है हमलावर को मृतक से भारी नफरत थी. यही वजह है कि उसके सीने में तब तक खंजर घोंपा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. पुलिस इस मामले में अवैध संबंध, सूदखोरी सहित अन्य एंगल पर जांच कर रही है.