आमिर खान और किरण राव ने मनाया अपने बेटे आजाद का जन्मदिन

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव ने इसी आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला लिया था। इसी साल जुलाई के महीने में ही दोनों ने एक साथ अपने अलगाव की घोषणा की थी। आमिर और किरण की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस परेशान हो गए थे। इस दौरान आमिर और किरण की जमकर ट्रोलिंग भी हुई थी। अब दोनों पति-पत्नी की तरह साथ नहीं रहते, लेकिन अपने बच्चों के लिए इनकी जिम्मेदारियां कभी खत्म नहीं होंगी। आज आमिर-किरण के बेटे आजाद का जन्मदिन है और दोनों ने एक साथ आकर इस दिन का जश्न मनाया है। इस दौरान आमिर खान के बेटे जुनैद भी साथ नजर आए। आजाद के जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

शोभा डे ने शेयर की हैं तस्वीरें 

आमिर और किरण राव ने आज आजाद का 9वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और इस मौके पर उन्होंने घर पर जानी मानी लेखिका शोभा डे को भी बुलाया था। शोभा ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘शानदार और अद्भुत शाम के साथ घर का खाना…।’ तस्वीरों के साथ ही शोभा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आजाद अपने जन्मदिन का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।

फैंस और ट्रोल्स दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन 

सामने आई तस्वीरों और वीडियो में आमिर खान और किरण को एक साथ देखने के बाद लोग मिला-जुला रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग दुआ मांग रहे हैं कि आमिर और किरण फिर से साथ हो जाए। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिर से दोनों को ट्रोल करने में जुट गए हैं। ट्रोल्स का कहना है कि आमिर खान और किरण राव ये सब कुछ लाइमलाइट में रहने के लिए ही करते हैं। कुछ ट्रोल्स तो ये भी लिख रहे हैं कि ऐसा करके आमिर और किरण समाज में गलत संदेश दे रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *