आज विराट थामेगा पाखी का हाथ, दुनिया के सामने देवर-भाभी बनेंगे असली दुल्हा-दुल्हन

नई दिल्ली: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के लीड एक्टर्स अब असल जिंदगी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सीरियल में भले ही विराट अपनी जिंदगी में पाखी की छाया ना पड़ने देना चाहता हो लेकिन असल जिंदगी में वही विराट मतलब नील भट्ट अब पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा को अपनी दुल्हन बनाने जा रहे हैं

खुशियों में डूबा परिवार

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के विराट और पत्रलेखा यानी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. नील और ऐश्वर्या शर्मा इस सीरियल में देवर और भाभी का किरदार निभाते हैं लेकिन असल जिंदगी में वह दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब दोनों अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. दोनों की उज्जैन में शादी की रस्में शुरू हो गई हैं, जिसमें दोनों का परिवार मिलकर धूम मचा रहा है.

सामने आईं रस्मों की तस्वीरें

बीते दिन नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की हल्दी सेरेमनी को पूरा किया गया. इस दौरान परिवार और दोस्तों ने मिलकर नील और ऐश्वर्या को जमकर हल्दी लगाई. दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें नील और ऐश्वर्या के चेहरे पर खूब सारी हल्दी लगी है और वह अपने दोस्तों के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. आज दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

ऐश्वर्या और नील का रोमांटिक वीडियो

इससे पहले ऐश्वर्या शर्मा ने नील भट्ट संग अपना एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें दोनों एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे हैं. ये वीडियो उनके प्री वेडिंग शूट का है, जिसके बैकग्राउंड में बॉलीवुड के गाने बज रहे हैं और ऐश्वर्या और नील भट्ट इन पर रोमांटिक सीन क्रीएट कर रहे हैं. इस दौरान दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं.

30 नवंबर को शादी करेंगे नील और ऐश्वर्या

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने बीते साल 2020 में सगाई की थी, जिसके बाद दोनों जल्द ही शादी करना चाहते थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से कपल की अपनी शादी टालनी पड़ी. अब दोनों उज्जैन में 30 नवंबर यानी आज सात फेरे लेंगे, जिसमें परिवार और कुछ सेलेब्स भी नजर आएंगे. हालांकि, शादी के बाद दोनों मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देने वाले हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *