आगे से बिल्कुल खुली ड्रेस पहन जब दीपिका सामने आईं, कपड़े संभालने के लिए किए ये जतन

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को यूं तो स्टाइल आइकल कहा जाता है. लेकिन कभी-कभार वो स्टाइलिश बनने के चक्कर में ही उप्स मोमेंट का शिकार भी हो जाती हैं. दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो गईं और इसका नतीजा ये रहा कि उन्हें बार-बार अपनी ड्रेस संभालनी पड़ी.

दीपिका की अनकंफर्टेबल ड्रेस

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साल 2017 में एक हॉलीवुड फिल्म की थी- xXx: Return of Xander Cage. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने कमाल की एक्टिंग की थी और उन्हें विदेश में भी लोगों ने सराहा था. लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ज्यादा ही बोल्ड ड्रेस पहन ली थी. भारत में ही फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का गाउन पहना था, जो पीछे से तो  बैकेलेस था ही आगे से भी उसका गला कुछ ज्यादा ही डीप था. इस आउटफिट को पहनकर वो ज्यादा कंफर्टेबल नहीं दिख रही थीं.

सबसे ज्यादा बोल्ड आउटफिट

इस आउटफिट में दीपिका (Deepika Padukone) वैसे तो काफी बोल्ड लग रही थीं, लेकन ये लुक उन्हीं पर भारी पड़ा था. एक्ट्रेस के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे. उन्हें इस आउटफिट की वजह से ट्रोल भी किया गया था. अगर हम दीपिका के अब तक के आउटफिट्स की बात करें तो यह सबसे ज्यादा बोल्ड आउटफिट था.

दीपिका की फिल्में

वर्कफ्रंट पर दीप‍िका पादुकोण (Deepika Padukone), जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उन्होंने कप‍िल देव की पत्नी रोमी भाट‍िया का किरदार निभाया है. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है जिसमें दीप‍िका हुबहू रोमी जैसी लग रही हैं. अपने इस ऑन-स्क्रीन लुक के चलते एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी हो रही है. दीपिका पादुकोण इसके अलावा शकुन बत्रा की फिल्म में काम करने वाली हैं. इसके अलावा दीपिका प्रभास के साथ भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी हैं. साथ ही दीपिका, शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी नजर आने वाली हैं. आने वाले सालों में दीपिका पर्दे पर बड़ा धमाका करने वाली है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *