सार
यूपी के आगरा में एक युवक ने साक्ष्य सहित तहसील दिवस में पेट्रोल घटतौली की शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि जो उसके साथ हुआ, वो किसी के भी साथ हो सकता है। ऐसे पंप संचालकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल की घटतौली का मामला सामने आया है। एक युवक ने 200 रुपये का पेट्रोल भरवाया। रसीद भी मिली। परंतु पेट्रोल कम होने का शक हुआ तो उसने पंप से उस दिन की बिक्री का विवरण निकलवाया। विवरण से साफ हो गया कि 90 रुपये का पेट्रोल ही डाला गया। युवक ने पंप मैनेजर से घटतौली की शिकायत की तो वह महीनेभर तक टैंक फुल करने का लालच देने लगा।
घटतौली की शिकायत दर्ज कराई
पीड़ित युवक ने शनिवार को तहसील दिवस में साक्ष्य सहित घटतौली की शिकायत दर्ज कराई। एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है। जिला पूर्ति अधिकारी को स्वयं जाकर पंप की जांच करने के आदेश दिए हैं। प्रशासनिक स्तर पर अन्य पंप पर घटतौली की जांच भी कराई जाएगी।
यह है पूरा मामला
शहीद नगर निवासी जावेद ने बताया कि 16 नवंबर की रात 10.27 बजे पर मैंने प्रतापपुरा स्थित फ्रेंड्स फिलिंग सेंटर से 200 रुपये का पेट्रोल एक्टिवा में भरवाया था। मशीन से बिल भी मिला, जिसमें 200 रुपये की 95.03 रुपये प्रति लीटर की दर से 2.10 लीटर पेट्रोल की पर्ची दी गई। परंतु एक्टिवा के पेट्रोल मीटर की सुई आगे नहीं बढ़ी तो शक हुआ।