आगरा में 10 दिन की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर गई थी सरिता, आत्महत्या से सदमे में परिजन

लखनऊ में आत्महत्या करने वाली सिपाही सरिता का शव सोमवार को उसके गांव लाया गया। यहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। सिपाही की आत्महत्या से परिजन सदमे में हैं।

आगरा के फतेहाबाद की रहने वाली सिपाही सरिता ने रविवार को लखनऊ में किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। उधर, परिजन सदमे में हैं। वह यही कह रहे हैं कि ऐसी क्या वजह थी, उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह दस दिन की छुटटी घर में बिताने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने गई थी। सोमवार को गांव में शव पहुंचते ही करुण क्रंदन गूंजने लगा। बड़ी संख्या में लोग जुट गए। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

सरिता निषाद लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी पर तैनात थी। वह वर्ष 2021 बैच की प्रशिक्षु सिपाही थी। 11 जनवरी को तैनाती हुई थी। एकता नगर में किराये पर रहती थी। रविवार को सरिता को चौकी इंचार्ज ने फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर पुलिस पहुंची।

फंदे से लटका मिला था शव 

घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई तो वह फंदे पर लटकी मिली थी। सरिता का शव सोमवार को गांव श्रीकृष्णपुरा भरापुर लाया गया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए। दोपहर में अंतिम संस्कार किया गया।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *