गांव के युवक ने युवती को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। युवती रातभर खेत में बेहोश पड़ी रही और परिजन उसकी तलाश करते रहे। सुबह होश आने पर उसने परिजनों को जानकारी दी। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बरहन पुलिस थाना
रातभर परिजन तलाशते रहे युवती
थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय युवती शौच के लिए गई थी। वहीं गांव के एक युवक ने उसे पकड़ लिया। भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे डराया। इसके बाद दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना के बाद पीड़िता वहीं खेत में पड़ी रही। इधर, शौच से युवती के वापस नहीं लौटने पर घबराए परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे।
गांव के ही युवक पर लगाए आरोप
सुबह होश में आने पर किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। युवती के पिता ने गांव के ही उपेंद्र शर्मा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वह घर से फरार हो गया है।