आगरा में शनिवार देर रात अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार तीन युवकों को रौंद दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसा पुलिस चौकी के पास हुआ। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है।

अंकित, हर्ष और प्रेम के फाइल फोटो
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है। इनमें गोपालपुरा, शमशाबाद निवासी प्रेम राठौर, तुलसी चबूतरा (ताजगंज) निवासी अंकित राठौर और सीता नगर निवासी हर्ष राठौर है। तीनों मोपेड पर सवार थे। रात में किसी कार्यक्रम में आए थे। तभी किसी वाहन ने इनको टक्कर मार दी।
हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे की इलाज के दौरान मौत हुई। घटना की जानकारी पर परिजन पहुंच गए। परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। रविवार सुबह मृतकों के परिजनों ने नुनिहाई की चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया। हादसा करने वाले वाहन को पकड़ने की मांग की।