आगरा: दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर सहित तीन गिरफ्तार, पांच लाख में लिया था पास कराने का ठेका

दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग सेंध लगा रहा है। एजेंट केंद्रों के बाहर घूमते हैं लेकिन चेकिंग और सख्ती के कारण सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े जा रहे हैं।

आगरा: एसटीएफ ने पकड़े सॉल्वर गैंग के सदस्य

पुलिस विभाग में दरोगा और समकक्ष पदों के लिए चल रही ऑनलाइन परीक्षा में सोमवार को खंदौली स्थित आरबीएस इंस्टीट्यूट परीक्षा केंद्र के पास से एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर यूनिट ने सॉल्वर, एजेंट और परीक्षार्थी को पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना खंदौली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। एजेंट ने परीक्षार्थी से पांच लाख रुपये में पास कराने का ठेका लिया था।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा के अनुसार, सोमवार को अलीगढ़ निवासी राजकुमार शर्मा को गौतमबुद्ध नगर में परीक्षा के दौरान सॉल्वर बैठाने के मामले में पकड़ा था। उससे पूछताछ में पता चला कि खंदौली स्थित आरबीएस इंस्टीट्यूट में आयोजित दरोगा भर्ती परीक्षा में एजेंट बंटी कुमार ने भी परीक्षार्थी हरेंद्र सिंह के स्थान पर सॉल्वर अविनाश को बैठाया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए इंस्टीट्यूट के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

यह हुए गिरफ्तार

1. बंटी कुमार निवासी पहाडीपुर, थाना इगलास, अलीगढ़।

2. हरेंद्र सिंह निवासी बिरौली, थाना अनपूशहर, बुलंदशहर।

3. अविनाश कुमार निवासी तुलसीपुर घोरघाट, थाना बडियापुर, मुंगेर, बिहार।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *