आईएएस-पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा 2022 की तैयारी के लिए नि:शुल्क -आवासीय कोचिंग के लिए रविवार को आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3733 अभ्यर्थी शामिल हुए। समाज कल्याण विभाग की ओर से यह कोचिंग ओबीसी व एससी-एसटी के स्नातक बच्चों के लिए आयोजित होती है। इस कोचिंग के लिए 450 महिला-पुरुष का चयन होगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यति बताते हैं कि फ्री-कोचिंग के लिए आयोजित परीक्षा में 7553 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 16 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में आयोजित परीक्षा में करीब 50 फीसद (3820) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा का परीणाम 25 नवम्बर को आ जाएगा। कोचिंग का सत्र 30 नवम्बर से शुरू होगा। परीक्षा के लिए 150 महिलाओं और करीब 300 पुरुषों का चयन होगा।