आरोपी लड़की के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज अश्लील वीडियो कॉल कर रिकॉर्डिंग कर लेते थे। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। गिरोह के दो आरोपियों को सीआईए-1 ने राजस्थान से काबू किया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी किसी और के नाम से लिए सिम कार्ड का प्रयोग कर लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाते थे। फिर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। बाद में भरोसे में लेकर वीडियो कॉल कर लड़कियों के जरिये अश्लीलता परोसते थे। इस दौरान वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लेते थे। इसके बाद इसे वायरल करने की धमकी देकर लोगों से रकम ऐंठी जाती थी।
गौरतलब है कि एक युवक ने किला थाना पुलिस को दी शिकायत दी कि 5 दिसंबर को फेसबुक पर एक लड़की ने फ्रेड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। फिर वीडियो कॉल की और लड़की कपड़े उतारने लगी। इसे रिकाॅर्ड कर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। आरोप लगाया कि 50 हजार रुपये उससे मांगे जा रहे हैं। दबाव में उसने 10 हजार रुपये दे भी दिए हैं। किला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
एसपी ने सीआईए-1 को सौंपी थी जांच
सीआईए-1 प्रभारी राजपाल अहलावत ने बताया कि रिजवान को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था। उसकी निशानदेही पर मोहम्मद वकील को पकड़ा गया। दोनों से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मंगलवार को न्यायालय में पेश कार वकील को सात दिन की रिमांड पर लिया गया है।