नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिम’ (Antim) रिलीज होने के बाद फैंस का अजब-गजब रिएक्शन देखने को मिला है. सलमान खान (Salman Khan) के क्रेजी फैंस कभी सिनेमाघरों के भीतर पटाखे चलाते दिखाई पड़े तो कभी फिल्म ‘अंतिम’ (Antim) के पोस्टर पर दूध चढ़ाते दिखे. थिएटर्स में पटाखे चलाए जाने का विरोध सलमान (Salman Khan) पहले ही कर चुके हैं और अब उन्होंने पोस्टर पर दूध चढ़ाने वाली घटना पर भी गुस्सा जाहिर किया है.
पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे हैं लोग
सलमान खान (Salman Khan) ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध वेस्ट कर रहे हो. अगर आपको दूध देना ही है तो मेरी अपील है कि आप गरीब बच्चों को पिलाएं जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता.’ दबंग खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप साफ तौर पर फैंस को पोस्टर पर दूध चढ़ाते हुए देख सकते हैं.
वीडियो देखकर भाई को आया गुस्सा
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के फैंस हर बार उनकी फिल्म की रिलीज के बाद इस तरह की कुछ क्रेजी हरकतें कर देते हैं जिसके बाद एक्टर को ही उन्हें शांत कराना पड़ता है. जहां तक थिएटर्स में पटाखे जलाए जाने की बात है तो इस घटना का वीडियो भी हाल ही में खुद सलमान खान (Salman Khan) ने ही शेयर किया था.
पोस्ट शेयर कर लिखी ये खास बात
वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा, ‘मेरे सभी प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे पटाखों को थिएटर्स के अंदर न ले जाएं. इससे न सिर्फ भारी आगजनी का खतरा है बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है. थिएटर मालिकों से मेरा निवेदन है कि पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाने दें और उन्हें एंट्रेन्स पॉइंट पर ही रोकें. फिल्म का मजा लें लेकिन इन सबसे बचें.’