अनिल कपूर ने आखिरी दिन जर्मनी से इलाज के दौरान एक वीडियो साझा किया प्रशंसकों की प्रतिक्रिया – Entertainment News India

दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर जब भी सोशल मीडिया पर अपना कोई पोस्ट शेयर करते हैं कमेंट बॉक्स में फैन्स उनकी फिटनेस की तारीफें करते नहीं थकते। हालांकि अब उनके एक पोस्ट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। उन्होंने जर्मनी से एक वीडियो साझा कर बताया है कि उनके इलाज का आखिरी दिन है और वह डॉक्टर से मिलने जा रहे हैं। 64 वर्षीय अनिल कपूर जर्मनी की सड़कों पर तेजी से चलते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट देखने के बाद फैन्स उनके ठीक होने की दुआएं करने लगे।

जर्मनी से वीडियो किया पोस्ट

अनिल कपूर ने ब्लैक कलर का लॉन्ग कोट, ब्लैक पैंट और ब्लैक टोपी पहनी है। उनके ऊपर बर्फ गिरती नजर आ रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में मोहित चौहान का गाना ‘फिर से उड़ चला’ गाना बज रहा है।

इसके साथ अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा- ‘बर्फ के बीच एक परफेक्ट वॉक। जर्मनी में आखिरी दिन। मैं डॉक्टर मुलर से अपने आखिरी इलाज के लिए मिलने जा रहा हूं। उनका और उनके जादुई टच के लिए मैं शुक्रगुजार हूं।‘

फैन्स रिएक्शन

इसके साथ कमेंट सेक्शन में अनिल कपूर ने लिखा, ‘जब हम आम लोग बर्फ देखते हैं तो उत्साहित हो जाते हैं और अच्छे लगते हैं।‘ वहीं सोनम कपूर की दोस्त और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता लिखती हैं, ‘अनिल अंकल कंटेट के मामले में हम आपको कैसे हरा सकते हैं।‘ कमेंट बॉक्स में जहां कई यूजर्स ने उनके फिटनेस की तारीफ की तो वहीं कइयों ने उनके इलाज की खबर पर चिंता जाहिर की। एक ने लिखा- ‘जनाब, कैसा इलाज? आप तो बहुत फिट हैं। अच्छे स्वास्थ्य की कामना।‘ एक अन्य ने कहा, ‘अपनी तबीयत का ख्याल रखिए।‘ एक फैन ने पूछा- ‘क्या हुआ सर आपको?’

बीमारी का किया था जिक्र

पिछले साल अक्टूबर में अनिल कपूर ने एक पोस्ट लिखकर बताया था कि वह 10 साल से अकिलिज टेंडन (Achilles Tendon) की समस्या से जूझ रहे थे। उस वक्त अनिल कपूर ने बताया कि डॉक्टर मूलर ने उनका ट्रीटमेंट किया और फिर से वह चलने-दौड़ने लगे। बता दें कि इस बीमारी में पैरों के निचले हिस्से में दर्ज होता है जिससे चलने में दिक्कत होती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *