अजय देवगन नहीं ये है बॉलीवुड के ‘सिंघम’ का असली नाम, जानिए क्यों किया था चेंज?

नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgn) को आज बॉलीवुड में 30 साल पूरे हो गए. 1991 में आज ही के दिन उनकी डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ (Phool Aur Kaante) रिलीज हुई थी. इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज सितारों ने अजय देवगन (Ajay Devgn) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. फैंस के लिए भी ये मौका बेहद खास रहा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgn) का असली नाम वो नहीं है जिससे आज उन्हें दुनिया जानती है.

क्यों बदलना पड़ा था असली नाम?
पूरी दुनिया आज अजय देवगन (Ajay Devgn) नाम से उन्हें जानती है लेकिन बॉलीवुड के ‘सिंघम’ (Singham) का असली नाम असल में विशाल (Vishal Devgn) है. तो फिर ऐसा क्या हुआ कि अजय देवगन (Ajay Devgn) को बॉलीवुड डेब्यू से पहले अपना असली नाम बदलना पड़ा था? आज हम आपको अजय देवगन (Ajay Devgn) के बारे में यही दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं. साल 2009 में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इस राज से पर्दा उठाया था.

पुराने दोस्त आज भी कहते हैं वीडी
Open Magazine के साथ बातचीत में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बताया, ‘जब मुझे लॉन्च किया जा रहा था उसी वक्त 3 और विशाल भी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे थे. मेरे पिता के पास मेरा नाम बदलने के सिवाय कोई विकल्प नहीं था. ताकि ऐसा ना हो कि मैं भीड़ में खोकर रह जाऊं. मेरे पुराने दोस्त आज भी मुझे वीडी (विशाल देवगन) कहकर पुकारते हैं.’

मां के कहने पर बदला सरनेम
अजय देवगन (Ajay Devgn) के नाम में उनके सरनेम की स्पेलिंग भी सामान्य नहीं है. वह देवगन की स्पेलिंग Devgn लिखते हैं और इसके पीछे की वजह भी अजय ने इसी इंटरव्यू में बताई थी. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा कि उन्होंने अपनी मां वीणा के कहने पर सरनेम की स्पेलिंग बदल दी थी. उनकी मां को बदली हुई स्पेलिंग ज्यादा पसंद थी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *